बरेली, दिसम्बर 1 -- शिवपुरी। छुट्टा पशुओं से निजात के लिए दो माह पहले सैकड़ों किसान ट्रैक्टर ट्रालियों से पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह के कैंप कार्यालय पर गए थे और छुट्टा पशुओं से हुए नुकसान की जानकारी देते उनको पकड़वाने की मांग की थी। ग्रामीणों की शिकायत पर मंत्री ने डीएम को पशुओं को पकड़वाकर गोशाला में संरक्षित करने के निर्देश दिए थे। दो माह बीत गए लेकिन किसानों की इस समस्या का समाधान नहीं हुआ है, इससे लोगों में आक्रोश है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...