पीलीभीत, नवम्बर 11 -- पीलीभीत। बरखेड़ा ब्लाक क्षेत्र की ग्राम पंचायत मूसेपुर जयसिंह में पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने वर्चुअल माध्यम से वृहद गो संरक्षण केंद्र का लोकार्पण किया। गौशाला बरखेड़ा के हाइवे के निराश्रित गोवंश को प्राथमिकता के आधार पर संरक्षित किए जाने के निर्देश बरखेड़ा विधायक और डीएम ने खंड विकास अधिकारी और पशु चिकित्सा अधिकारी बरखेड़ा को दिए। लोकार्पण समारोह में पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह ने बरखेड़ा विधायक जयद्रथ उर्फ प्रवक्तानंद से वीडियो काल पर बात की और दो और गोशाला बरखेड़ा विधान सभा क्षेत्र में स्वीकृत करने की बात बताई। विधायक ने अपनी निधि से दो लाख रुपये गौशाला में बिजली कनेक्शन के लिए देने का वचन दिया। इस मौके पर सीडीओ राजेंद्र कुमार श्रीवास, खंड विकास अधिकारी, पशु चिकित्सा अधिकारी, बरखेड़ा ब्लाक प्रमुख के...