गाज़ियाबाद, मई 8 -- गाजियाबाद, संवाददाता। प्रदेश सरकार में पशुधन मंत्री ने जिले के सांसद और विधायकों को गौशाला में भूसा प्रबंधन कराने के लिए पत्र लिखा है। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एसपी पांडे ने बताया कि प्रदेश सरकार में पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह ने स्थानीय किसानों के साथ मिलकर लगभग 100 कुंतल भूसा प्रबंधन के करने के लिए सभी विधायक और संसद को पत्र लिखा है। अधिकारी ने बताया कि भूसे और चारे की टेंडर प्रक्रिया विभिन्न गौशालाओं में कराई जा रही है, जिसको वीडीओ, बीडीओ , के साथ पशु विभाग के कर्मचारी करा रहे है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...