बरेली, नवम्बर 16 -- रामनगर। सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह के नेतृत्व में सात किमी तिरंगा एकता पदयात्रा गौरीशंकर गुलड़िया से शुरू होकर रामनगर में समाप्त हुई। यात्रा में भारी संख्या में कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। ग्रामीणों ने जगह-जगह यात्रा का स्वागत किया। शनिवार को पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह ने अपने पैतृक गांव गौरीशंकर गुलड़िया में महाविद्यालय से तिरंगा एकता पदयात्रा की शुरुआत की, इसमें बैंडबाजे की धुन पर कार्यकर्ता नाचते और नारे लगाते हुए चल रहे थे। रामनगर में प्रधान अजय पाल सिंह के आवास के पास पहुंचकर यात्रा समाप्त हुई। समापन पर मंत्री ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल भारत की एकता, अखंडता और संकल्प के प्रतीक हैं। स्वतंत्रता संग्राम में उनका अद्वितीय योगदान रहा। उन्होंने अनेक रियासतों को भारत में विलय करान...