अलीगढ़, अक्टूबर 8 -- अलीगढ़। महिला पशु चिकित्सक के साथ बदसलूकी के आरोप में फंसे टप्पल ब्लाक के पशुधन प्रसार अधिकारी को लेकर पशुधन प्रसार अधिकार संघ भी उतर भी आया है। संघ के पदाधिकारियों ने अपर निदेशक से मुलाकात कर जांच लेकर भी सवाल उठाए हैं। पशुधन प्रसार अधिकारी को न्याय न मिलने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। जिलाध्यक्ष चेतन्यराज सिंह ने कहा कि जांच समिति ने नीरज कुमार का बिना पक्ष लिए ही जांच पड़ताल पूरी कर दी। संघ ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...