लखनऊ, मई 22 -- पशुधन प्रसार अधिकारी संघ ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर पशुधन प्रसार अधिकारी संवर्ग की मुख्य समस्याओं के बारे में जानकारी दी। विभागीय समस्याओं को दूर करने के लिए मांग पत्र भी दिया। इसमें मुख्य रूप से वेतन विसंगति, संवर्ग के पुनर्गठन के साथ-साथ शैक्षिक योग्यता बीएससी व दो वर्षीय पशु चिकित्सा क्षेत्र में डिप्लोमा के साथ ही पशुपालन विभाग में महानिदेशक का पद सृजित करने की मांग की। रक्षामंत्री ने समस्याओं का तत्काल समाधान किए जाने का आश्वासन दिया। इस दौरान अध्यक्ष रवींद्र सिंह यादव, डॉ. धर्मेंद्र वर्मा, अपर महामंत्री सौरभ कुमार गुप्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...