रुडकी, जून 20 -- डिप्लोमा पशु चिकित्सा सेवा संघ ने पशुधन प्रसार अधिकारी संवर्ग की योग्यता कम करने का कड़ा विरोध किया है। इस संबंध में संघ से जुड़े पदाधिकारी मुख्यमंत्री में मिलकर अपना विरोध दर्ज कराएंगे। डिप्लोमा पशु चिकित्सा सेवा संघ के जिलाध्यक्ष एसपी सिंह ने बताया कि बुधवार को उत्तराखंड सरकार की कैबिनेट बैठक में पशुधन प्रसार अधिकारी संवर्ग की प्रशिक्षण अवधि दो वर्ष से घटाकर एक वर्ष कर दिया गया है। इस निर्णय पर जिला हरिद्वार के डिप्लोमा पशु चिकित्सा सेवा संघ ने विरोध किया है। एसपी सिंह ने कहा कि प्रशिक्षण अवधि कम होने से चिकित्सा एवं विभाग के अन्य कार्यों की गुणवत्ता पर असर पड़ेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...