नवादा, फरवरी 19 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। भारतीय जीव-जन्तु कल्याण बोर्ड एवं पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, बिहार सरकार द्वारा पशुपालन एवं पशु कल्याण जागरूकता माह अन्तर्गत नवादा के शोभिया पर स्थित भदौनी पशु हाट के प्रांगण में एक दिवसीय पशुधन प्रतियोगिता सह पशुधन प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ.दीपक कुमार कुशवाहा के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन नवादा जिला परिषद की अध्यक्ष पुष्पा देवी, नगर परिषद नवादा की अध्यक्ष पिंकी कुमारी एवं पशुपालन विभाग के क्षेत्रीय निदेशक डॉ.निर्मल कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष ने पशुपालकों को अपने पशुओं के प्रति प्रेम एवं करुणा की भाव रखने की सलाह दी। कार्यक्रम में पशुओं के रख-रखाव, पशु पोषण, पशु टीकाकरण, पशु बांझपन निवारण जै...