जामताड़ा, जनवरी 13 -- फतेहपुर,प्रतिनिधि। बांग्ला माह के पोष महीने में मनाया जाने वाला आदिवासियों का महान पर्व सोहराय महोत्सव प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में पूरे हर्षोल्लास और पारंपरिक श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है। पांच दिनों तक चलने वाले इस पर्व को लेकर आदिवासी समाज में विशेष उत्साह देखा जा रहा है। फतेहपुर प्रखंड के सालपातड़ा, हरिराखा, मुर्गाबनी, पहाड़पुर, डांडपूजा, आम्बांक, भेलाडंगाल, लखियावाद, पुलुलजोड़, चकड़ादह, बेलियापुर सहित ,अन्य गांवों में सोहराय पर्व की धूम रही। सोहराय पर्व के पहले दिन नायकी के नेतृत्व में ऊम किया (प्राकृतिक पूजा) का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गोट टाड़ी में विधिवत पूजा-अर्चना की गई। जिसमें आदवा चावली,सिंदूर, दीपक, अगरबत्ती सहित पारंपरिक सामग्रियों का उपयोग किया गया। गांव के पुरूषों द्वारा खिचड़ी के साथ पूजा...