कोडरमा, जुलाई 22 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। समाहरणालय सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में उपायुक्त ऋतुराज ने पशुपालन, गव्य (डेयरी) और मत्स्य विभागों से संबंधित योजनाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि पशुओं को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएँ और बंध्याकरण अभियान को निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत पूरा किया जाए। उपायुक्त ने मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत योग्य व पात्र लाभुकों का त्वरित चयन कर उन्हें लाभान्वित करने पर विशेष जोर दिया। पशुओं के नियमित टीकाकरण, रोग नियंत्रण तथा फील्ड स्तर पर सेवाओं की गुणवत्ता सुधारने के लिए भी स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान डेयरी एवं मत्स्य क्षेत्र की सक्रिय योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। उपायुक्त ने ...