बाराबंकी, मई 2 -- हैदरगढ़। कोतवाली पुलिस ने तीन माह पहले वध के लिए ले जा रहे पशु तस्करी के आरोपियों के विरुद्ध गैंगेस्टर की कार्रवाई की है। कोतवाल अजय प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि जनवरी में क्रूरता के साथ वाहन में भरकर ले जाए जा रहे 11 वध प्रतिबंधित मवेशी बरामद किए गए। इस मामले में जनपद मुजफ्फरनगर के कस्बा व थाना खतौली का जुनैद व इसी जिले के थाना शाहपुर के तावली गांव निवासी गुलजार व शहजाद को नामजद किया गया था। इन आरोपियों के विरुद्ध न्यायालय में चार्ज शीट दाखिल की जा चुकी है। कोतवाल ने बताया कि संगठित गिरोह बनाकर अपराध करने वाले समाज के घातक होते हैं। ऐसे अपराधियों का स्वतंत्र विचरण करना ठीक नहीं रहता। हैदरगढ़ पुलिस ने इन तीनों आरोपियों के विरुद्ध गुरुवार को गैंगेस्टर एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...