बाराबंकी, जून 20 -- बाराबंकी। जनवरी में पशुतक्करी में बरामद डीसीएम की जब्तीकरण की कार्रवाई हैदरगढ़ पुलिस ने की है। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। हैदरगढ़ थाना क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर 20 जनवरी की रात को एक डीसीएम के लावारिस दशा में खड़े होने की सूचना मिली थी। इस पर तिरपाल बंधा था। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब तिरपाल हटवाया तो देखा अंदर 13 वध प्रतिबंधित मवेशी थे। इनके पैर व मुंह बंधे थे। इसमें से नौ की मौत हो गई थी जबकि चार जीवित थे। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। जानकारी करने पर पता चला कि यह वाहन मो. अब्बास पुत्र जफर अब्बास निवासी भारत नगर जैदी कालोनी गली 2 रामपुर रोड़ रूडकी, हरिद्वार उत्तराखण्ड की है। पुलिस ने इस मामले में वाहन जब्तीकरण की कार्रवाई शुरू की। डीएम के आदेश के बाद पुलिस ने इस वाहन को जब्त कर ल...