किशनगंज, फरवरी 22 -- पोठिया। निज संवाददाता पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय, अर्राबाड़ी, किशनगंज शुक्रवार को खारीबस्ती सरोगोरा, पोठिया, किशनगंज में 53 वीं किसान संवाद एवं पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के आयोजक डॉ.अभिषेक कुमार, सहायक प्राध्यापक, पशु मादा रोग विभाग ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय डीन डॉ. चंद्रहास के दिशा-निर्देशन में किया गया जिसका उद्देश्य पशुपालकों के द्वार पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना एवं पशुपालन से संबंधित समस्याओं से अवगत होकर उनके निराकरण का प्रयास करना है। पशुपालकों के लिए आयोजित कार्यक्रम में महाविद्यालय के 11 वैज्ञानिको ने योगदान दिया। इस दौरान 63 पशुपालक परिवारों से उनके द्वार पर संपर्क कर पशुपालन से संबंधित वैज्ञानिक गतिविधियों एवं पशुपालन महाविद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं क...