किशनगंज, जनवरी 7 -- किशनगंज। संवाददाता पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय, किशनगंज में भारत सरकार के राष्ट्रीय गोकुल मिशन के तहत ग्रामीण भारत के बहुउद्देशीय कृत्रिम गर्भाधान टेक्नीशियन (मैत्री) प्रशिक्षण का शुभारंभ सोमवार को महाविद्यालय अधिष्ठाता डॉ. चंद्रहास एवं डॉ. सतीश कुमार, जिला पशुपालन पदाधिकारी, किशनगंज के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। डॉ. चंद्रहास ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कृत्रिम गर्भाधान से संबंधित प्रशिक्षण को सफलतापूर्वक प्राप्त कर स्वरोजगार में लगने एवं ग्रामीण क्षेत्र में पशुधन के विकास हेतु कार्य करने के महत्व को रेखांकित किया। मुख्य अतिथि डॉ. सतीश ने प्रशिक्षणार्थियों को पशुधन के विकास में एक महत्वपूर्ण कड़ी बताया। डॉ. नीलम कुशवाहा कोर्स-कोआर्डिनेटर ने बताया कि ग्रामीण भारत में शिक्षित युवाओं को स्वर...