हरदोई, अक्टूबर 31 -- हरदोई। जर्जर और किराए के भवनों में संचालित पशु चिकित्सालयों के निर्माण की मंजूरी मिलने के बाद भी उनके भवनों का निर्माण नहीं हो पा रहा है। जिम्मेदारों की लापरवाही से पशुपालन विभाग के चिकित्सकों व विभागीय कर्मचारियों को समस्या तो हो ही रही है, पशुओं की चिकित्सा भी प्रभावित हो रही है। पशुपालन विभाग की ओर से संचालित छह पशु चिकित्सालय किराए अथवा किसी अन्य विभाग की अनुकंपा पर उनके अतिरिक्त कक्षों में चल रहे हैं। इसमें आकांक्षात्मक विकास खंड रैंसो, मोहम्मदपुर के साथ बिलग्राम तहसील का छिबरामऊ, शाहाबाद का बिहगांव व अयारी के साथ पिहानी नगर का पशु चिकित्सालय शामिल है। सभी पशु चिकित्सालयों में चिकित्सकों के साथ ही चिकित्सकीय स्टॉफ तैनात है। इसके बावजूद पशु चिकित्सालय का भवन न होने के कारण इन सभी पशु चिकित्सालयों का हाल बेहाल रहता...