मधेपुरा, अगस्त 26 -- आलमनगर, एक संवाददाता। बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में पशुचारा के लिए पशुपालक कई सप्ताह से परेशान हंै। पशुपालन विभाग की ओर से अभी तक पशुचारे की व्यवस्था नहीं की जा सकी है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के पशुपालक अपने पशुओं की जीवन रक्षा के लिए प्रखंड क्षेत्र के उत्तरी भूभाग से चारा काट कर लाते हैं और अपने पशुओं की जीवन रक्षा कर रहे हैं। बड़ी संख्या में पशु पालक अपने पशुओं को लेकर दूसरी जगह पलायन कर चुके हैं। बाढ़ से सर्वाधिक प्रभावित किशनपुर-रतवारा पंचायत में पशु चारा का वितरण नहीं किया जा सका है। इस समस्या को लेकर पशुपालक राजू रजक, घनश्याम रजक, उमेश सिंह, मूसो ऋषिदेव, जीतन ऋषिदेव, उमेश राम आदि ने बताया कि दिनभर पशुचारा के लिए परेशान होना पड़ता है। पशुओं के लिए पर्याप्त चारा नहीं मिल पाने के कारण पशुओं को सही तरीके से भोजन नहीं मिल पाता...