उन्नाव, नवम्बर 16 -- बिछिया, संवाददाता। सदर तहसील क्षेत्र के राजस्व गांव पड़री कलां स्थित पटनहनखेड़ा गांव में पशुचर भूमि को अराजक तत्वों से अवैध रूप से कब्जा कर लेने के आरोप में ग्रामीणों ने डीएम से शिकायत कर कार्रवाई की मांग उठाई है। शिकायती पत्र में बताया कि पटनहनखेड़ा मजरा पडरीकला गांव निवासी मुकेश रावत ने बताया कि पटनहनखेड़ा की गाटा संख्या 4225 गोचर भूमि है। जो उक्त मौजा एवं आसपास के गांव के पशुधन चरागाह के लिए पहले से ही व्यवहार करते थे। वर्तमान में इस भूमि पशुओं के चरागाह के लिए उपयुक्त नहीं रहा और पशुओं को भोजन की समस्या उत्पन्न हो गई है। गोचर भूमि न तो पट्टा पर दिया जा सकता है न उसका व्यक्तिगत निजि उपयोग अथवा व्यवहार किया जा सकता है, न उसकी प्रकृति में परिवर्तन किया जाएगा। परंतु भूमि को गांव के युवक ने अराजक तत्वों की सहायता से इस गोच...