चंदौली, अक्टूबर 7 -- शहाबगंज, हिन्दुस्तान संवाद। शहाबगंज थाना क्षेत्र के तियरा गांव के पास मंगलवार की सुबह एक तेज रफ्तार बोलेरो पिकअप नहर में पलट गई। बताया जा रहा है कि गाड़ी में पशु भरे हुए थे। हादसे में एक पशु तस्कर की मौके पर ही मौत हो गई।जबकि उसका साथी मौका पाकर फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई और पुलिस को सूचना दी। शहाबगंज थाना प्रभारी अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और नहर में पलटी गाड़ी को बाहर निकलवाने के प्रयास में जूट गये। गाड़ी के अंदर कई गोवंश मृत अवस्था में पाए गए। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, गाड़ी काफी तेज गति से आ रही थी और मोड़ पर नियंत्रण खो देने के कारण सीधी नहर में जा गिरी। घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस ने गाड़ी को निकालने में जूटी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...