बस्ती, फरवरी 18 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। बृजमनगंज क्षेत्र में छुट्टा पशुओं की बढ़ती तादात से किसानों की सांसत हो गई। गांव के किसान चार पांच की टोली बनकर अपनी अपनी फसलों की रखवाली के लिए रात रात जग रहे हैं। महुलानी गांव के किसान अनिल पटवा, जगन्नाथ पटवा, बैजनाथ प्रसाद, आशुतोष पांडेय, करीम, विनोद यादव ने बताया रात के 9 बजे से भोर तक लाठी और टार्च लेकर छुट्टा पशुओं को भगाना पड़ रहा है। डर भी बना रहता है कोई सांड हमला न कर दे, फिर भी फसलों की सुरक्षा के लिए रात भर जागना पड़ रहा। किसान अनिल पटवा ने बताया छुट्टा पशुओं को पकड़वाने के विषय में हेल्प लाइन नबर पर शिकायत भी दर्ज कराई गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। कहा कि सरकार छुट्टा पशुओं का कोई ओर इंतजाम करे या किसान के नुकसान का मुआवजा दे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...