अमरोहा, नवम्बर 24 -- मंडी धनौरा, संवाददाता। गांव झुंडपुरा में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा आरोग्य शिविर का उद्घाटन सोमवार को क्षेत्रीय विधायक राजीव तरारा ने किया। कहा कि पशुओं संग पशुपालकों का विकास सरकार की प्राथमिकता पर है। सरकार पशुपालक एवं किसानों के विकास को पूरी तरह प्रतिबद्ध है। शिविर में 551 पशुओं का पंजीकरण कर उपचार किया गया। डॉ. शिवानी ने टीकाकरण के अलावा थनैला बीमारी व उससे बचाव की विस्तृत जानकारी पशुपालकों दी। विधायक ने शासन स्तर पर पशुपालकों के हित में चलाई जा रही योजनाओं के साथ ही जनसामान्य को सीधा लाभ पहुंचाने वाली अन्य योजनाओं की जानकारी दी। सभी पात्र लोगों से आह्वान किया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही जनहित से जुड़ी योजनाओं का तत्परता से लाभ लें। इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री पूरन सैनी, मंडल अध्यक्ष कपिल भड़ाना, उप मु...