जमशेदपुर, अप्रैल 27 -- जमशेदपुर। पशुओं में होने वाली बीमारियों को लेकर पशुपालकों को जागरूक करें। यह जानकारी विश्व वेटरनरी दिवस 2025 पर पशुपालन विभाग के क्षेत्रीय निदेशक ने दी। उन्होंने कहा कि लोगों को यदि यह जानकारी हो की बीमारियों की पहचान कैसे की जाए तो बहुत हद तक शुरुआत में ही बीमारियों का इलाज किया जा सकेगा और पशुओं को बचाया जा सकेगा। इससे पशुपालकों को खर्च भी काम होगा और परेशानी भी कम होगी। इस आवश्यकता पर कोल्हान के सभी वेटरनरी डॉक्टर पहुंचे थे। यह कार्यक्रम गोलमुरी स्थित एक होटल में आयोजित की गई। इस दौरान दोस्त सफल पशु पलकों की कहानी भी वीडियो के माध्यम से दिखाई गई ताकि अन्य पशुपालक भी इससे जानकारी लेकर जागरूक हो सकें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...