गोपालगंज, सितम्बर 20 -- गोपालगंज, हमारे प्रतिनिधि। जिले के पशुओं में तेजी से फैल रहे लंपी संक्रमण की रोकथाम को लेकर पशुपालन विभाग अलर्ट है। संक्रमित पशुओं के इलाज व बीमारी की रोकथाम के विशेष अभियान की निगरानी पशुपालन विभाग द्वारा मुख्यालय स्तर से की जा रही है। इंस्टिट्यूट ऑफ एनिमल हेल्थ प्रोडक्शन के अधिकारी इसकी निगरानी कर रहे हैं। जिला व प्रखंड अस्पतालों के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारियों से प्रतिदिन रिपोर्ट मांगी जा रही है। कार्य में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।पहले ही संक्रमण का फैलाव रोकने के लिए विभाग ने जिले भर में पशुओं को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने पर पूर्ण रूप से रोक लगायी जा चुकी है। विभाग का कहना है कि पशुओं के आवागमन के चलते लंपी संक्रमण स्वस्थ पशुओं तक आसानी से पहुंच रहा है। पशुपालक जानकारी के अभाव में ...