सीवान, जुलाई 16 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में लंपी रोग के नियंत्रण को लेकर जिला पशुपालन विभाग अलर्ट हो गया है। इसको लेकर केन्द्र प्रायोजित राष्ट्रीय पशुधन स्वास्थ्य एवं रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत एएससीएडी योजना के तहत जिले के सभी प्रखण्डों मंगलवार को टीकाकरण की शुरूआत की। जिला पशुपालन पदाधिकारी एहसानुल एहसानुल होदा ने बताया कि जिले में सुयोग्य गोजातीय पशुओं में लंपी त्वचा रोग टीकाकरण 15 जुलाई से जिलें के प्रत्येक गांव में घर-घर जाकर सुयोग्य गोजातीय पशुओं को निःशुल्क टीकाकरण निजी टीकाकर्मियों के द्वारा सुबह 08:00 बजे से शाम 04:00 बजे तक किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत जिला के सभी प्रखण्डों में 2 लाख 86 हजार 500 सौ योग्य पशुओं का निःशुल्क टीकाकरण किया जाना है। लंपी त्वचा रोग एक विषाणु जनित वायरल रोग है, जो गोजातीय पश...