मुजफ्फर नगर, अगस्त 26 -- -क्षेत्र में पशुओं में फैल रही खुर पका व मुँह पका बीमारी धीरे धीरे बड़ा रूप धारण कर रही है।बीमारी के चलते दो पशु पालकों की दो भैंसो की मौत हो गयी। पशुपालकों ने पशुपालन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। मीरापुर में पिछले एक माह में कई पशुओं की मौत हो चुकी है। रविवार की देरशाम कस्बे के मौहल्ला कोटला निवासी समद पुत्र नफीस की 70 हजार रुपये कीमत की एक भैंस की इसी बीमारी के चलते मौत हो गयी। वहीं इसी मौहल्ले के हाज़ी फुरकान पुत्र खलील अहमद भी 80 हजार कीमत क एक भैंस की इसी बीमारी से मौत हो गई। पीड़ित पशुपालकों का आरोप है कि पशुपालन विभाग टीकाकरण नही कर रहा है। उन्होंने बताया कि कई पशु अभी बीमार है। लगातार पशुओं की मौत हो रही है। पशुचिकित्साधिकारी डॉ अजय कुमार ने बताया कि टीकाकरण कार्य चल रहा है।पशुओं की मौत की जानकारी नही ...