मैनपुरी, दिसम्बर 12 -- भोगांव। कस्बा के गांव शिवपालपुर सहित आसपास के कई गांवों में खुरपका व मुंहपका बीमारी के बढ़ते प्रकोप से पशुपालक परेशान हैं। ग्रामीणों का कहना है कि लगातार शिकायतों के बावजूद गांवों में टीकाकरण नहीं कराया गया, जिससे बीमारी तेजी से फैल रही है और पशुपालकों में रोष व्याप्त है। आलीपुर खेड़ा क्षेत्र में बड़ी संख्या में पशु इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं, वहीं कई मवेशियों की मौत भी हो चुकी है। आलीपुर खेड़ा निवासी पशुपालक इरफान मंसूरी, शिवपालपुर के तिलक सिंह राजपूत, शिवकुमार, भूदेव प्रसाद, सूरजपाल, बदन सिंह, उदयवीर सिंह, पुष्पेंद्र राजपूत सहित कई ग्रामीणों के पशु बीमार चल रहे हैं। आरोप है कि पशु अस्पताल में न तो डॉक्टर मिलते हैं और न ही कर्मचारी मौजूद रहते हैं। बदन सिंह लोधी का कहना है कि पशु अस्पताल में मवेशियों को दिखाने...