बदायूं, दिसम्बर 23 -- बदायूं। सर्दी के सीजन में गांव-गांव पशुओं में खुरपका और मुंहपका रोग फैल चुका है। जिससे गोवंश परेशान हैं और कई गोवंश की जान जा चुकी है। उपचार के लिए पशुपालक परेशान हैं और प्राइवेट डाक्टरों से इधर-उधर से इलाज करा रहे हैं। मगर पशुपालन विभाग की टीम गांव-गांव नहीं पहुंच रही है। इसीलिए लगातार खुरपका-मुंहपका पशुओं की संख्या बढ़ती जा रही है। पशुपालन विभाग रोग न फैलने का हवाला देकर पल्ला झाड़ रहा है। गांव में जाकर टीम टीकाकरण भी नहीं कर रही है। जगत ब्लाक के गांव लखनपुर में इन दिनों पशुओं में खुरपका-मुंहपका रोग फैल चुका है। दर्जनों की संख्या में पशु खुरपका-मुंहपका की चपेट में आ गये हैं। गांव निवासी वीरेंद्र, रामपाल, प्रेमपाल, बहादुर, सुधीर पटेल, लोकपाल पटेल, अशोक कुमार, संजीव, गजेंद्र, अमन सहित दर्जनों पशुपालकों का कहना है कि ...