रुडकी, नवम्बर 9 -- उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद के सचिव विनोद प्रसाद सिमल्टी ने कहा कि जिन्होंने उत्तराखंड निर्माण के लिए अपना जीवन तक बलिदान किया। उन शहीदों को प्रदेश के लोग कभी भी नहीं भूल सकते। कहा कि सरकार उन्ही शहीदों के सपनो का उत्तराखंड बनाने की दिशा में प्रयास कर रही है। हम सभी को इसमें अपनी भागीदारी तय करनी होगी। रविवार को खानपुर के नेशनल कन्या इंटर कॉलेज में उत्तराखंड स्थापना दिवस के रजत जयंती समारोह पर एनएसएस इकाई की तरफ से एक दिवसीय शिविर लगाया गया। इस दौरान खंड स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत खानपुर ब्लॉक के स्कूलों से आए बच्चों के बनाए पोस्टरों की एक प्रदर्शनी भी आयोजित की गई। विनोद प्रसाद सिमल्टी ने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड बनाने के लिए सूबे के लोगों ने कितनी बड़ी कुर्बानी दी है, राम...