संभल, दिसम्बर 27 -- दिसंबर का अंतिम सप्ताह चल रहा है। ठंड अपने तीखे तेवर दिखा रही है। गिरते तापमान का असर अब पशुओं की सेहत पर भी साफ नजर आने लगा है। सर्दी के मौसम में खुरपका-मुंहपका रोग का खतरा बढ़ जाता है, जिससे पशुपालकों की चिंता भी बढ़ गई है। हालांकि फिलहाल जिले के पशु चिकित्सा विभाग के पास इस बीमारी से बचाव के लिए टीकाकरण की डोज उपलब्ध नहीं हैं। ऐसे में पशुपालक अपने पशुओं की सुरक्षा को लेकर असमंजस में हैं। ठंड के कारण रोग फैलने की आशंका बनी हुई है, लेकिन टीकाकरण न होने से हालात चुनौतीपूर्ण बने हुए हैं। इस बीच राहत की खबर यह है कि पशुपालकों को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. शैलेंद्र सिंह ने बताया कि जिले को 5.98 लाख डोज जल्द मिलने की संभावना है। डोज उपलब्ध होते ही अगले महीने से पूरे जिले में खुरपका-मुंहप...