अमरोहा, फरवरी 18 -- क्षेत्र के गांव दौलतपुर कलां निवासी सतपाल सिंह का कहना है कि उसकी पांच बीघा फसल छुट्टा पशुओं ने पूरी तरह नष्ट कर दी है। दिन-रात खेत की रखवाली करने के बावजूद भी वह अपनी फसल को नहीं बचा पाए। सोमवार रात किसी कारण से खेत पर फसल रखवाली के लिए नहीं पहुंच सके। मंगलवार को खेत पर पहुंचे तो पशु फसल को चट कर चुके थे। पूरी तरह आर्थिक संकट से जूझ रहे सतपाल सिंह ने फसल नष्ट होने से भारी नुकसान होने की बात कहते हुए तबाह फसल का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा किया है। साथ ही प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। वहीं तहसीलदार परमानंद श्रीवास्तव ने मामले की जानकारी से इनकार किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...