लखनऊ, जुलाई 21 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता पशुओं को संक्रामक रोगों से बचाने के लिए प्रदेश में 15 दिनों का विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। इस विशेष अभियान में खुरपका-मुंहपका (एफएमडी) टीकाकरण शत-प्रतिशत भारत पशुधन ऐप के माध्यम से किया जाएगा। पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने टीकाकरण अभियान के दौरान राजस्व एवं पंचायत राज विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का भी सहयोग लिए जाने के निर्देश दिए हैं। सोमवार को विधान भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में विभागीय योजनाओं की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि आगामी दिसम्बर तक 80 प्रतिशत बजट का व्यय सुनिश्चित कर लिया जाए। यह भी कहा कि गोवंशीय देशी नस्लों के संरक्षण एवं उन्नत नस्ल सुधार के लिए कृ़त्रिम गर्भाधान कर देशी नस्लों के संरक्षण एवं सुधार के लिए निर्देशित किया ताकि अधिकाधिक संख्या में ज्य...