गाज़ियाबाद, अप्रैल 10 -- गाजियाबाद। पशु विभाग ने पशुओं को गर्मी और लू से बचाने के लिए निर्देश जारी किए हैं। विभाग ने पशु, पक्षियों के लिए पानी और भोजन के इंतजाम करने को लेकर निर्देश दिए हैं। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. एसपी पांडे ने बताया कि विभाग गर्मी और लू के चलते लोगों को जागरूक कर रहा है। सभी संचालकों को गोशालाओं में गर्मी से बचाव के लिए पंखे, कूलर के अलावा पशुओं के लिए चारे का इंतजाम करने को कहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...