सिद्धार्थ, अगस्त 25 -- सिद्धार्थनगर। राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण अभियान (एनएडीसीपी) योजना अंतर्गत खुरपका मुंहपका (एफएमडी) टीकाकरण अभियान के छठवें चरण के तहत जनपद को 2.53 लाख वैक्सीन प्राप्त हुई है। इससे जनपद में समस्त पशुओं को टीका लगेगा। टीकाकरण अभियान पांच सितंबर तक चलेगा। यह जानकारी मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. गनेश प्रसाद ने दी। उन्होंने बताया कि जनपद के 14 ब्लॉकों में 28 टीमें लगाई गई हैं। पशुपालक के दरवाजे पर जाकर उनके गोवंशीय और महिषवंशीय पशुओं का टीकाकरण कर रही हैं। जिले को 2.53 लाख वैक्सीन प्राप्त हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...