देवरिया, सितम्बर 20 -- देवरिया, निज संवाददाता। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा. एके वैश्य ने बताया है कि अब तक कुल 1 लाख 55 हजार डोज एलएसडी वैक्सीन प्राप्त हुई है। 21वीं पशुगणना के अनुसार कुल 1,50, 934 गोवंश अनुमानित है। 19 सितंबर तक कुल प्रगति 1,31,400 डोज लगाई जा चुकी है। जनपद में 16 विकास खण्ड स्तरीय पशु चिकित्सालयों पर 1,42,100 डोज गोवंश की संख्या के अनुसार आपूर्ति कर दी गयी है। वर्तमान में 14, 600 वैक्सीन पशुचिकित्सालयों पर अवशेष है तथा केन्द्रीय भण्डार में 12, 900 वैक्सीन अवशेष है। जनपद में कुल 160 ईपी सेन्टर है। जिसमें 320 गांव सम्मलित है। जनपद में बीमारी से संक्रमित गोवंशों की संख्या 2003 है, जिसमें से 1576 गोवंश संक्रमण से रिकवर हो चुके हैं। वर्तमान में एलएसडी बीमारी से संक्रमित गोवंशों की संख्या 427 है, जिनकी निरन्तर चिकित्सा एवं ...