चंदौली, अगस्त 31 -- चंदौली। लम्पी बीमारी से गोवंशीय पशुओं को बचाने के लिए जिले में पशुपालन विभाग की ओर से टीकाकरण शुरू कर दिया गया है। प्रथम चरण में यूपी-बिहार बार्डर से सटे दस किलोमीटर के दायरे में आने वाले गांवों को चिह्नित कर टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। इसमें करीब 11 टीमें लगाई गई है। वहीं अंतर्जनपदीय सीमा क्षेत्रों के आसपास गांवों में भी पशु मित्रों की टीमों की ओर से पशुओं को वैक्सीन लगाया जा रहा है। जिले में अब तक 35 हजार से ज्यादा गोवंशीय पशुओं को वैक्सीन लगाया जा चुका है। साथ ही पशुपालकों को लम्पी बीमारी के बारे में जागरूक किया जा रहा है। जिले में कुल एक लाख 60 हजार 126 गोवंशीय पशु हैं। इसके सापेक्ष शासन से अब तक 50 हजार के करीब वैक्सीन पशुपालन विभाग को उपलब्ध हो गयी है। पशुपालन विभाग की ओर से लम्पी बीमारी की रोकथाम के लिए पशुओ...