लातेहार, अप्रैल 27 -- चंदवा, प्रतिनिधि। स्थानीय वन विभाग कार्यालय परिसर में पशुजनित रोगों से बचाव को लेकर एक दिनी कार्यशाला का आयोजन रविवार को किया गया। इसमें मुख्य रूप से डीएफओ प्रवेश अग्रवाल, पशुपालन पदाधिकारी डॉ सरोज केरकेट्टा, बोकारो से आए डॉ अशोक कुमार, रेंजर नंदकुमार मेहता मौजूद थे। चंदवा रेंजर ने डीएफओ समेत अन्य अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। लातेहार डीएफओ प्रवेश अग्रवाल ने कहा कि पशुओं में कई तरह कि बीमारियां होती है, जिससे लोग अनभिज्ञ हैं। वन विभाग द्वारा पशुओं में होने वाले रोगों की रोकथाम एवं उपचार के लिए प्रखंड स्तर पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें पशु में होने वाले रोगों के बारे में जानकारी व बचाव के उपाय बताए गये। उपस्थित पशुपालकों के बीच विभाग की ओर से पशुधन किट का वितरण किया गया। पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सर...