रामपुर, जनवरी 22 -- रामपुर। जिले में पशुओं को खुरपका-मुंहपका जैसे संक्रामक एवं घातक रोग से सुरक्षित रखने के उद्देश्य से खुरपका-मुंहपका टीकाकरण अभियान का शुभारंभ गुरुवार को सीडीओ गुलाब चंद्र ने पशुपालन विभाग की टीकाकरण टीमों एवं वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया। इस अवसर पर सीवीओ डॉ. अश्वनी कुमार ने बताया कि जिले को 318987 वैक्सीन प्राप्त हुई हैं जो पशुओं को खुरपका-मुंहपका जैसी बीमारियों से बचाएंगी। सभी पशु चिकित्सालयों पर वैक्सीन पहुंचा दी गई हैं, जिससे टीकाकरण सुचारु एवं प्रभावी रूप से हो सके। उन्होंने बताया कि टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए विभाग ने प्रशिक्षित पशु चिकित्सकों एवं पैरावेट स्टाफ की विशेष टीकाकरण टीमें गठित की हैं, जो गांव-गांव एवं पशुपालकों के द्वार पर पहुंचकर पशुओं का निशुल्क टीकाकरण करेंगी। उन्होंने पशुपालकों से अपील की...