बिहारशरीफ, फरवरी 15 -- पशुओं को बांझपन से बचाने के लिए दें कीड़ा मारने की दवा और मिनरल मिक्सचर हरा चारा भी खिलाएं पशुओं को रहेंगे सेहतमंद हरनौत में पशुपालकों को दी जानकारी, इलाज के बाद दी दवाएं बिहारशरीफ, निज संवाददाता। हाल के दिनों में पशुओं में बांझपन की शिकायतें बढ़ रही है। पशुओं को समय पर कीड़ा मारने की दवा व मिनरल मिक्सर दें। इसके साथ ही हरा चारा भी दें। इससे पशु सेहतमंद रहेंगे। तब उनमें बांझपन की समस्या नहीं आएगी। हरनौत में पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रंजीत प्रसाद सिन्हा ने एक दिवसीय पशु बांझपन निवारण शिविर में पशुपालकों को बताया कि हरा चारा नहीं मिलने से पशुओं में बांझपन की समस्या बढ़ती जा रही है। हरनौत मगध फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के चेयरमैन चन्द्र उदय कुमार ने लोगों से जैविक खेती करने की सलाह दी। मौके पर वीरमणि कुमा, पप्पू कुमा...