लखनऊ, दिसम्बर 19 -- नगराम, संवाददाता। हरदोइया रेगुलेटर के पास इंदिरा नहर पटरी मार्ग से पत्नी को लेकर ससुराल जा रहा युवक अचानक सड़क पर आए आवारा पशु को बचाने के चक्कर में डिवाइडर से टकरा गया। एक्सीलरेटर बढ़ने के कारण स्कूटी अनियंत्रित होकर नहर में समा गई। स्कूटी चालक दंपति गिरकर चोटिल हो गए। नगराम पुलिस ने स्थानीय गोताखारों को नहर में स्कूटी तलाशने के लिए बुलाया, लेकिन बहाव तेज होने के कारण स्कूटी का पता नहीं चल सका। गोसाईंगंज के रायपुर सदरा गांव निवासी अजीत ने बताया कि वह पत्नी किरण को ससुराल लेकर जा रहा था। दोपहर करीब तीन बजे हरदोइया रैगुलेटर के पास आवारा पशु को बचाने के चक्कर में स्कूटी डिवाइडर से टकरा गई और एक्सीलेटर बढ़ गया। अनियंत्रित स्कूटी नहर में समा गई और दंपति गिरकर चोटिल हो गए। थानाध्यक्ष नगराम विवेक चौधरी ने बताया कि स्कूटी तला...