हाथरस, अगस्त 28 -- पशुओं को पानी पिलाने घेर पर गई युवती अचानक हुई बेहोश, मौत - सासनी क्षेत्र के गांव पढ़ील का मामला, परिवार के लोग युवती को बेहोश की हालत में लेकर पहुंचे सीएचसी - यहां पर उसे डॉक्टर ने किया मृत घोषित, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेजा हाथरस। सासनी क्षेत्र के गांव पढ़ील में घेर पर पशुओं को पानी पिलाने गई युवती अचेत होकर गिर गई। परिजन उसे पहले सीएचसी सासनी लेकर पहुंचे। यहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजन शव लेकर घर चले गए। सासनी क्षेत्र के गांव पढ़ील निवासी 18 वर्षीय रिहाना पुत्री अली हसन अपने घर से पशुओं को पानी पिलाने के लिए घेर पर गई थी। युवती वहां पर अचानक से बेहोश हो गई। यह देख परिजनों के होश उड़ गए। परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सासनी लेकर पहुंचे। यहां पर डॉक...