नोएडा, अक्टूबर 10 -- पशुओं को पत्थर मारने को लेकर खूनी संघर्ष कई घायल 23 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज दनकौर, संवाददाता। दनकौर कोतवाली के डेरी खूबन गांव में पशुओं को पत्थर मारने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। दो पक्षों में लाठी-डंडे और पत्थर चले। इस घटना में दो महिलाओं सहित कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने शुक्रवार को 23 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। पुलिस के अनुसार गांव में सद्दाम और अकरम एक दूसरे के पड़ोसी हैं। सद्दाम का कहना है कि अकरम इमरान पक्ष के बच्चे उनके जानवरों को पत्थर मार रहे थे। इसका विरोध करने के लिए वह शिकायत लेकर विरोधी पक्ष के घर पहुंचे तो हमलावरों ने एकजुट होकर लाठी-डंडे और फर्से आदि से परिवार के लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया। इस घटना में सद्दाम, उनके पिता जलील और मां सहित कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पिता जलील ...