भागलपुर, अगस्त 10 -- सुल्तानगंज। निज संवाददाता प्रखंड के गनगनियां, कमरगंज, महेशी, पैन, तिलकपुर, कल्याणपुर मोतीचक, पुरानी मोतीचक, शाहाबाद, इंग्लिश चिचरौन सहित कई गांव बाढ़ से प्रभावित हैं। सुल्तानगंज के दो वार्ड 10 और 11 के निचले इलाके के कई घर पानी से घिर गये हैं। जबकि कासिमपुर, अब्जूगंज मुहल्ले में भी पानी प्रवेश कर चुका है। खेतों में लगी फसल डूबने से पशुपालकों की चिंता बढ़ गई है। पशुओं को चारा नहीं मिल पा रहा है। इसके बावजूद भी अब तक प्रशासन के द्वारा किसी प्रकार का पशु आहार का भी वितरण नहीं होने से लोगों में आक्रोश व्याप्त है। कई स्कूल भी बाढ़ की चपेट में आ गये हैं। सीओ रवि कुमार ने बताया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में 17 स्थान पर कम्युनिटी किचन की शुरुआत की गयी है। नौ नाव की सुविधा बहाल की गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...