मुंगेर, जून 14 -- संग्रामपुर, एक संवाददाता। दुरमट्टा पंचायत अंतर्गत चंदुकी सामुदायिक भवन में शुक्रवार को पशु स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। पशुपालन निदेशालय एवं बाएफ की ओर से आयोजित शिविर का उद्घाटन प्रखंड परियोजना प्रबंधक जीविका निर्भय कुमार, पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार सिंह एवं पंचायत के मुखिया सुबोध यादव ने किया। पशुपालकों को पशुओं के स्वास्थ्य की देखभाल से संबंधित आवश्यक जानकारी दी गई। पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार सिंह ने बताया कि गर्मी और लू के मौसम में पशुओं को धूप से बचाना आवश्यक है। पशुओं को ठंडे समय में ही चारा के लिए बाहर निकालें एवं समय-समय पर पर्याप्त पानी पिलाएं। शिविर में पशुओं के लिए मिनरल मिक्स और विटामिन की दवा पशुपालकों को दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...