श्रावस्ती, मई 25 -- श्रावस्ती,संवाददाता। अपर निदेशक उत्तर प्रदेश प्रशासन एवं प्रबंधन अकादमी डॉ गरिमा यादव ने विकास खण्ड इकौना के वृहद गो आश्रय स्थल टंड़वा महन्थ तथा अकबरपुर और सोनरई में जल जीवन मिशन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पशुओं को टीन शेड में ही रखें और समय पर इनका टीकाकरण कराना सुनिश्चित कराएं। अकबरपुर गोशाला का निरीक्षण करते समय उन्होंने आश्रय स्थल में चरनी, शेड, लाइट, पानी की व्यवस्था आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान निर्देश दिया कि गोवंशों के लिए हर समय हरे चारे की व्यवस्था उपलब्ध रहे तथा पशुओं को शेड में ही रखा जाय। इसके साथ ही बरसात के मौसम के में पशुओं के लिए टीकाकरण व दवाईयां भी समय से उपलब्ध रखें। इसके साथ ही अपर निदेशक ने गो आश्रय स्थल अकबरपुर का निरीक्षण किया। उन्होंने पशुओं के लिए हरे चारे की बुआई तथा हरा चारा...