रुद्रपुर, दिसम्बर 1 -- रुद्रपुर, संवाददाता। रुद्रपुर के बिंदुखेड़ा में अपने पशुओं को चुगाकर लौट रहे एक बुजुर्ग किसान पर हमला करने का मामला सामने आया है। बुजुर्ग किसान और उसकी बेटी ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर शिकायती पत्र सौंपते हुए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। जानकारी के मुताबिक, 15 नवंबर की शाम बिंदुखेड़ा निवासी बुजुर्ग किसान अपने पशुओं को चुगाकर घर लौट रहे थे। आरोप है कि इसी दौरान गांव का एक युवक तेज रफ्तार में रेट्रो साइलेंसर बाइक से वहां पहुंचा और रास्ता खाली न होने पर नाराज हो गया। उसने किसान के साथ गाली-गलौज करते हुए पशुओं को हटाने के लिए कहा। किसान के जानवरों को साइड करने पर सामने से आ रही ट्रैक्टर ट्रॉली के कारण रास्ता फिर जाम हो गया। आरोप है कि इससे भड़के युवक ने बाइक रोककर किसान पर मोटे डंडे से हमला कर दिया। हमले में कि...