संभल, जून 22 -- थाना ऐंचौड़ा कंबोह क्षेत्र के गांव हैदरपुर उर्फ हाजीपुर में शनिवार को पशुओं के लिए चारा लेने गई महिला की सर्पदंश से मौत हो गई। महिला की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने रविवार को शव का अंतिम संस्कार कर दिया। महिला अपने पीछे एक बेटा व बेटी छोड़ गई है। थाना क्षेत्र के गांव हैदरपुर उर्फ हाजीपुर निवासी मीनाक्षी देवी (36वर्ष) पत्नी हरकेश सिंह शनिवार को पशुओं के लिए खेत से चारा लेने गई थी। महिला खेत में चारा काटना शुरू किया तभी महिला के हाथ में सांप ने डस लिया। तभी महिला की चीख निकल गई। चीख पुकार की आवाज सुनकर आसपास के खेत में काम कर रहे लोग मौके की तरफ दौड़ पड़े। जब महिला को देखा तो उसके हाथ पर सांप लिपटा हुआ था। लोगों ने किसी तरह से सांप को भगाया और महिला के हाथ में बंद लगा दिया। सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए औ...