अलीगढ़, जुलाई 2 -- बरला थाना क्षेत्र के गांव गाजीपुर में खेत पर पशुओं को चारा लेने गई महिला को सर्प ने डंस लिया। देर रात इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। गांव गाजीपुर निवासी इंद्रा देवी (45) स्व.पत्नी मोहन सिंह मंगलवार की शाम पशुओं के लिए खेत में चारा काट रही थी। उनके दाहिने हाथ के अंगूठे में सर्प ने डंस लिया। आनन-फानन में परिजनों ने मेडिकल कालेज में भर्ती करा दिया। देर रात उपचार के दौरान मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। बीस साल पहले उनके पति की मौत हो गई थी। परिवार में दो बेटे व एक बेटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...