बागपत, जून 13 -- भड़ल गांव निवासी अनिता देवी ने दोघट थाने पर मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसके देवर अनुज राणा,प्रवीण राणा पुत्रगण ब्रह्मसिह, भतीजे विशु,गौतम, बालेश पत्नी अनुज ने पशुओं को चारा डालते हुए लाठी डंडो व धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिसमें बेटा सार्थक को गम्भीर चोट आई है। जिसके बाद घर पहुंचे तो फिर उक्त लोगों ने वहां पर भी मारपीट शुरू कर दी तथा कहा कि यदि पुलिस को सूचना दी तो जान से मार देंगे। जिसके बाद हम वहां से जैसे तैसे कर भाग निकलें। उक्त लोगों से जान माल का खतरा बना हुआ। दोघट इंस्पेक्टर बच्चू सिंह ने बताया कि घटना में अनुज,प्रवीण, बालेश विशु, गौतम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...