संभल, जून 29 -- थाना क्षेत्र के एक गांव में एक किशोरी के साथ छेड़छाड़ और धमकी देने का मामला सामने आया है। घटना उस समय की है जब किशोरी सुबह अपने घर के पास स्थित घेर में पशुओं को चारा डालने गई थी। पीड़िता के परिजनों की ओर से थाने में दी गई तहरीर के अनुसार, सुबह करीब सात बजे मोहल्ले का एक युवक किशोरी को अकेला देखकर पीछे से दबोच लिया। किशोरी के शोर मचाने और विरोध करने पर आरोपी ने उसके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की और जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गया। घटना के बाद जब परिजनों ने आरोपी के घर जाकर शिकायत की, तो वहां से भी उन्हें धमकी दी गई और कहा गया कि यदि शिकायत की तो अंजाम भुगतना पड़ेगा। इस संबंध में पीड़िता के भाई द्वारा थाने में दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की...