पाकुड़, मई 17 -- पाकुड़िया। एसं प्रखंड पशु चिकित्सालय में शनिवार को प्रखंड के सभी वैक्सीनेटरों के बीच एफएमडी एवं एलएसडी नामक दवा का वितरण किया गया। इस बावत जानकारी देते हुए प्रखंड भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अमर कुमार ने बताया कि आगामी सोमवार से पशुओं में होनेवाली खुरिया एवं गांठ रोग से गाय, बैल, बछिया के बचाव को लेकर वैक्सीनेशन कार्यक्रम की शुरुआत वैक्सीनेटरों द्वारा की जा रही है। उन्होंने पशुपालकों से अपने पालतू जानवरों को यह टीका जरूर करवा लेने की अपील की है। डॉ. अमर ने कहा कि इससे पशुओं के रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ जाती है। साथ ही इससे खुरिया, गांठ सहित कई अन्य बीमारियों से जानवरों की रक्षा होती है। प्रखंड के कुल 10 वैक्सीनेटरों के बीच इस दवा का वितरण किया गया है जिन्हें घूम-घूमकर पूरे प्रखंड के सभी पंचायतों में अधिक से अधिक पशु...