मऊ, जून 24 -- दोहरीघाट(मऊ), हिन्दुस्तान संवाद। ब्लॉक क्षेत्र में पशुपालन विभाग बाढ़ से पहले पशुओं को बीमारियों से बचाने के लिए सक्रिय हो गया है। क्षेत्र के बाढ़ से प्रभावित होने वाले गांवों में पशुपालकों को जागरूक करने के साथ ही पशुओं को गलघोंटू का टीका लगाया जा रहा है। वहीं पेट में होने वाले कीड़ी को मारने के लिए दवा का भी वितरण किया जा रहा है। राजकीय पशु चिकित्सालय के चिकित्साधिकारी डॉ केके कमल ने बताया कि क्षेत्र के दोहरीघाट कस्बा, बेलौली सोनबरसा, नवली सहित अन्य गांवों में अभियान चलाकर पशुओं को टीका लगाया जा रहा है। साथ ही पेट में होने वाली कीड़ी को मारने के लिए दवा भी वितरित की जा रही है। बाढ़ से पहले सभी पशुओं का टीकाकरण पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के बाढ़ चौकियों पर पशु चिकित्सक भी तैनात किए जा रहें है। जो हर समय उपलब्ध ...